SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: आत्मविश्वास बहाने के लिए हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए फ्रेशेर पार्टी का आयोजन हुआ।
मुजफ्फरनगर स्थित एस डी कॉलेज ऑफ लॉ में बीए;एलएलबी संकाय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेनू गर्ग जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी जैसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में उत्साह व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। यह विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर होता है जब नए और पुराने छात्र एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह के बंधन में बधते है। इस अवसर पर कालेज निदेशक श्रीमती मंजू मल्होत्रा जी ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सफलता के मंत्र दिए और कहा कि फ्रेशर पार्टी पार्टी एक-दूसरे को जानने-समझने का माध्यम है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मुकुल गुप्ता जी ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और अनुशासित रहकर सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन ईशा, फातिमा और अंशिका ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर सृष्टि ने मां सरस्वती वंदना करते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। ज्योति ने "टिप टिप वर्षा पानी पर" गाने पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। वंश कश्यप, विभांशु,विवेक और अतुल आदि ने शानदार ग्रुप डांस किया। इस मौके पर शेरखान ने अपने शायराना अंदाज से फ्रेशर पार्टी की रौनक बढ़ाये रखी।मुस्कान ने अपने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी को आकर्षित किया।
कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर फ्रेशर हर्ष कुमार एवं मिस फ्रेशर रिया चौधरी को चुना गया। मिस्टर चार्म मनजीत और मिस ब्यूटी आन्या को चुना गया।बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड अनुष्का और विशाल को दिया गया। बेस्ट ड्रेस अवार्ड सिमरन, मेघा और दीपक को दिया गया। निर्णायक मंडल में अनिता सिंह, प्रीति चौहान,छवि जैन और गरिमा तोमर शामिल रहे।
इस अवसर, अमित चौहान, प्रीति चौहान, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, दीपक मलिक, अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, उमेश चंद त्रिपाठी, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल एवं विवेक सिरोही आदि उपस्थित रहे।