SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: एड्स से बचने व जागरूकता पर दिया जोर

SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: एड्स से बचने व जागरूकता पर दिया जोर

मुज़फ्फरनगर। प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने एड्स से बचने और जागरूकता के संबंध में विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य एड्स के प्रति जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेनू गर्ग ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कहा कि 'जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा।

कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने छात्रों से 'एड्स दिवस पर है यह नारा एड्स मुक्त हो विश्व हमारा' नारे लगवाए।

इस दिवस पर छात्र-छात्राओं ने एचआईवी वायरस की संरचना एड्स बीमारी से संबंधित जानकारी एवं रोकथाम एवं एड्स के प्रति जागरूकता हेतु कविता की प्रस्तुति दी गई।

एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एड्स के बारे में विचार प्रस्तुत कर लोगों को इससे बचने के तरीके बताए। इसके अतिरिक्त संस्थान के विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता संबंधित विषय पर पोस्टर बना कर महाविद्यालय परिसर में एड्स के प्रति जागरूकता दिखाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि एड्स एक जानलेवा रोग है। इसलिए इससे बचने की आवश्यकता है और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। इसके बारे में जागरूक बनकर ही इस खतरनाक बीमारी से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। आयोजन को संपन्न कराने में सहायक प्राध्यापक गणों का भरपूर सहयोग रहा।

इस अवसर पर एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से अमित चौहान, प्रीति चौहान, छवि जैन, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, अनिता सिंह, अमित त्यागी, दीपक मालिक, अभिनव गोयल, प्रदीप कुमार सिंघल, संतोष कुमार, अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, उमेश कुमार त्रिपाठी एवं संजीव कुमार,उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top