SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट में दिखाई दिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मुज़फ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 3 वर्षीय पाठयक्रम एलएल.बी. तृतीय व पंचम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परिणाम में एलएल.बी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा इति गोयल ने प्रथम स्थान, महिमा सिंह ने द्वितीय स्थान और मनीषा त्यागी ने तृतीय स्थान एवं एलएल.बी. पंचम सेमेस्टर की छात्रा हिमांशी भरद्वाज ने प्रथम स्थान, रश्मि सिंघ्वाल ने द्वितीय स्थान और प्रियंका नागपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा में भाग लेकर स्वंय को आगे रखने की प्रेरणा प्रत्येक छात्र- छात्रा में होनी चाहिए। आज यह हमारे लिए बड़े गौरव का विषय है कि कॉलेज के प्रत्येक छात्र- छात्रा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और सम्पूर्ण जनपद में एस.डी. कॉलेज ऑफ लॉ का नाम ऊँचा किया है।
निदेशक मंजू मल्होत्रा ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्था की शैक्षणिक प्रगति का आकलन उसके छात्र छात्राओं की उपलब्धि को देखकर लगाया जा सकता है। एक श्रेष्ठ संस्था ही छात्राओं को अनुकूल वातावरण प्रदान करके उनमें क्षमताओं का विकास करती है एंव उन्हें समृद्ध बनाती है।
वरिष्ठ प्राध्यापक मुकुल गुप्त ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं को सफलता के लिए एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति लिए जुनून की हद तक प्रयास करना चाहिए एवं उन्होंने छात्र छात्राओं को निरंतर सफलता को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापकगणो ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, , डॉ. अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, डॉ. दीपक मलिक, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ. आमिर आदि उपस्थित रहे।