माफिया पर शिकंजाः मुख्तार अंसारी के करीबी का प्लाजा जमींदोज

माफिया पर शिकंजाः मुख्तार अंसारी के करीबी का प्लाजा जमींदोज

लखनऊ। योगी सरकार लगातार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। इसी के तहत आज मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के द्वारा कराये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

जानकारी के अनुसार आज लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने हजरतगंज में रानी सल्तनत प्लाजा की चौथी मंजिल पर बनी 10 अवैध दुकानों को तुड़वा दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्राधिकरण के अनुसार उक्त निर्माण को मानचित्र के अनुसार नहीं बनाया गया था। पूर्व में इससे संबंधित नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन काॅम्प्लेक्स के स्वामी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था, जिसके चलते आज प्राधिकरण द्वारा निर्माण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई। इससे पूर्व ही जिला प्रशासन द्वारा यह साफ कर दिया गया था कि भूमाफियाओं द्वारा किये गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जायेगी।ज्ञातव्य है कि मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में बंद है।

Next Story
epmty
epmty
Top