बाहुबली के फरार बेटे पर शिकंजा- 25000 का इनाम घोषित
लखनऊ। बाहुबली अतीक अहमद के फरार चल रहे छोटे बेटे पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसते हुए उसके ऊपर इनाम घोषित कर दिया है। रिश्तेदार से 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में बाहुबली के छोटे बेटे समेत सात नामजद आरोपियों के ऊपर करेली पुलिस द्वारा अब 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस पिछले कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में लगी हुई है। लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उधर अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर भी कई महीनों से वांछित चल रहा है। सीबीआई ने उसके ऊपर 200000 रूपये का इनाम रख रखा है।
अहमदाबाद जेल में बंद चल रहे बाहुबली अतीक अहमद के फरार चल रहे छोटे बेटे अली के ऊपर अब पुलिस द्वारा इनाम घोषित कर दिया गया है। अपने रिश्तेदार से 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में करेली पुलिस की ओर से बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत 7 नामजद आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। करेली पुलिस ने वर्ष 2022 की 2 जनवरी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में जीशान की ओर से दी गई तहरीर पर अली और उसके साथी असद, कछोली, संजय सिंह, इमरान, अमन एवं फुल्लू समेत कई अन्य के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सैफ एवं फहद को गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों को रंगदारी व हमले के आरोप में जेल भी भेजा जा चुका है।