स्कॉर्पियो सवारों से दिन दहाडे सरेआम मारपीट और लूटपाट

स्कॉर्पियो सवारों से दिन दहाडे सरेआम मारपीट और लूटपाट

वाराणसी। स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने साथियों के साथ जा रहे व्यक्ति को फॉर्च्यूनर में सवार होकर आए लोगों ने ओवरटेक कर रोका और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसके गले में पड़ी तकरीबन 20 ग्राम सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। लूटपाट के मामले को लेकर थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस लूटपाट के इस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार की सवेरे चंदौली जिले के पपौरा गांव निवासी विजय सिंह अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर वाराणसी जा रहे थे। उस दौरान नवीन सिंह और आलोक सिंह भी विजय सिंह के साथ स्कॉर्पियों कार में सवार थे। वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव के समीप सुनसान स्थान पर पीछे से आई काले रंग की फॉर्च्यूनर कार ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक किया और आगे आई कार से उतरे लोगों ने स्कॉर्पियो रुकवा ली स्कॉर्पियों के रुकते ही फॉर्च्यूनर सवार लोग विजय सिंह के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने वालों में वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के आशीष सिंह रोशन, बल्लूपुर के विजय सिंह, गोलू, पार्वती नगर के क्षितिज राय और चंदौली जिले के हिनौती गांव के लालू सिंह व प्रिंस यादव समेत दो अज्ञात लोग बताए गए हैं। विजय सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और गले में पड़ी तकरीबन 20 ग्राम सोने की चेन छीन ली। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से तेजी से भाग निकले। पीड़ित ने चौबेपुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि विजय सिंह की तहरीर के आधार पर इस मामले में लूट व अन्य आरोपों में नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top