टायर फटने से पलटी स्कॉर्पियो-एक मरा, महिला समेत दो घायल
लखनऊ। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर रही स्कॉर्पियो कार का टायर फट गया। जिससे कार पलट गई और रेलिंग को तोड़ते हुए काफी दूर तक उल्टी ही फिसलती चली गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक महिला और बच्चे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी के गणेशगंज मार्केट अमीनाबाद निवासी नितिन श्रीवास्तव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्कॉर्पियो कार में सवार गोमती नगर की तरफ जा रहा था। लोहिया पथ के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियो कार का एक टायर फट गया। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से जब तक नितिन द्वारा उसे नियंत्रित किया जाता। उससे पहले ही गाड़ी पलटते हुए पहले सड़क किनारे लगी रेलिंग से जाकर टकराई। उसके बाद कार उल्टी होकर तकरीबन 200 मीटर दूर तक सड़क पर फिसलती चली गई। इस बीच गाड़ी का टायर भी निकल गया। लोहिया पथ पर हुए इस हादसे को देख रहे राहगीरों समेत आसपास रहने वाले लोगों के दिल बुरी तरह से सहम गए। राहगीरों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुई नितिन की पत्नी और बच्चे को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। स्कॉर्पियो कार पलटने के इस हादसे में 42 वर्षीय नितिन श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई है। जिनके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।