पीठ घूमते ही स्कूटी गायब- लगातार चोरियों से वाहन गवां रहे लोग

पीठ घूमते ही स्कूटी गायब- लगातार चोरियों से वाहन गवां रहे लोग

खतौली। मेरठ के सोतीगंज बाजार में चोरी एवं लूट के वाहन काटकर ठिकाने लगाने वाले बाजार के बंद हो जाने के बाद उम्मीद थी कि लोगों को अब अपने वाहनों से हाथ नहीं धोना पड़ेगा, मगर नगर में लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरियों के सिलसिले के चलते लोग निरंतर अपनी स्कूटी और बाइक आदि से हाथ धो रहे हैं। पुलिस अभी तक चोरी हुए वाहनों की बरामदगी करने में असफल रही है। आज फिर से पीठ घूमते ही चोर स्कूटी को चोरी कर आराम के साथ फरार हो गया। हालांकि चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई। मगर जिस तरह से पहले भी सीसीटीवी कैमरे के सहारे पुलिस चोर के पास तक नहीं पहुंच सकी है इसी तरह इस बार भी इस मामले में हाथ खाली रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

बुधवार को कस्बे के श्यामपुरी मोहल्ला निवासी राहुल अग्रवाल की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह बाजार से काम धंधा समाप्त कर अपने घर पहुंचा था, जिसके चलते उसने अपनी स्कूटी को घर के बाहर खड़ी किया और वह भीतर खाना खाने के लिए चला गया। खाना खाने के बाद जब वह बाहर आया तो उसकी स्कूटी चोरी हो चुकी थी। आसपास के इलाके में स्कूटी को खोजने के बाद उसके कही पर भी नही मिलने पर वह निराश होकर वापस लौट आया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब देखी गई तो स्कूटी लेकर फरार हुआ चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मिला है। पीड़ित ने तहरीर के साथ सीसीटीवी की फुटेज भी कोतवाली को उपलब्ध कराई है। लेकिन जिस तरह से पहले चोरी हुए दोपहिया वाहनों के सिलसिले में पुलिस पीडितों की ओर से उपलब्ध कराये गये सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश नहीं कर पाई है। उसी तरह स्कूटी चोरी होने के मामले में भी बरामदगी के आसार नहीं लग रहे हैं। तकरीबन एक माह पहले मोहित पुत्र मांगेराम निवासी पटेल नगर भूड खतौली अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जीटी रोड स्थित पूजा नर्सिंग होम में भर्ती अपनी चाची को देखने को गया था। इस दौरान किसी बदमाश ने उसकी स्प्लेंडर बाइक चोरी कर ली और आराम के साथ फरार हो गया। दो पहिया वाहन चोरी की इस घटना में भी पीड़ित की ओर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी। कई दिन बाद दर्ज की गई इस मामले की रिपोर्ट के बावजूद पुलिस अभी तक चोरी हुई उसकी बाइक को बरामद नहीं कर सकी है और ना ही चोर के गर्दन तक पुलिस के हाथ पहुंच सके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top