स्कूली बस पेड़ से टकराई-मची चीख पुकार-अगला हिस्सा बुरी तरह

स्कूली बस पेड़ से टकराई-मची चीख पुकार-अगला हिस्सा बुरी तरह
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूं। गांव देहात के बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही बस रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही अभिभावक एवं पुलिस घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। केवल ड्राइवर को मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को उघेती इलाके के दारानगर गांव के पास इस्लामनगर के चरसोरा गांव स्थित एस आर कान्वेंट स्कूल की बस इलाके के बच्चों को लेने के लिए गांव में पहुंची थी। जानकारी मिल रही है उ जिस समय बस स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके घरों से लेकर स्कूल में लौट रही थी तो दारानगर के पास किसी अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में सड़क से उतरी बस पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही मौके पर मची बच्चों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के गांव के लोग एवं अन्य राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे के संबंध में जानकारी ली। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। केवल ड्राइवर को मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस का अगला हिस्सा लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top