घोटालेबाज डायट का बाबू हिरासत में- फर्जी दस्तखत कर निकाले थे 60 लाख

घोटालेबाज डायट का बाबू हिरासत में- फर्जी दस्तखत कर निकाले थे 60 लाख
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान अर्थात डायट में हुए तकरीबन 60 लाख रुपए के घोटाले के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी बताए जा रहे एक बाबू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा की गई इस गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गबन के इस मामले में अब अफसरों के साथ कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी, क्योंकि शासन की ओर से पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है।

बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के चांदपुर जिले के गांव इस्माइलपुर स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट में हुए तकरीबन 60 लाख रुपए के घोटाले के मामले में डायट के एक बाबू को हिरासत में ले लिया है। गबन के इस बड़े मामले में डायट के दो बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आरोपियों में शामिल दूसरा बाबू फिलहाल अमरोहा में तैनात है। बताया जा रहा है कि गबन के इस मामले में अब अफसरों एवं कर्मचारियों की भागीदारी की भी जांच की जाएगी क्योंकि शासन की ओर से पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है।

दरअसल दो बाबूओं ने डायट प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए 62 लाख रुपए निकाल लिए थे। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को शासन की ओर से ट्रेनिंग और खाने-पीने आदि के मद में बजट आवंटित होता है। कुछ समय पहले डायट के भीतर वित्तीय अनियमितताएं पकड़ी गई थी, जिसके चलते संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल ने मामले की जांच बैठा दी थी।

चांदपुर क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर स्थित डाइट में दो बाबू ने चेक बुक चोरी करने के बाद प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए 62.12 लाख रुपए निकाल लिए थे। बिना बिल के दोनों बाबू 2 साल तक लगातार चेक बुक के माध्यम से रुपए निकालते रहे। जब संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जांच की गई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। जिसके चलते आरोपी दोनों बाबू को निलंबित कर दिया गया और बैंक खाता भी फ्रीज करा दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top