बोले व्यापारी- 1 जून से बाजार खोलने की अनुमति दे

बोले व्यापारी- 1 जून से बाजार खोलने की अनुमति दे

सहारनपुर। देश में चल रही कोविड-19 महामारी को लेकर मार्च 2020 से देश में लॉकडाउन की व्यवस्था चल रही है। इस संबंध में शुक्रवार को व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अधिकारियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में बताया है कि देश का व्यापारी समाज सरकार के लॉकडाउन का पालन करता रहा है। वर्तमान समय में देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना की बीमारी के केस काफी कम हो चुके हैं। ऐसे में व्यापारी समाज को और ज्यादा लॉकडाउन की पाबंदियों में रखना उचित नहीं है। क्योंकि व्यापारी समाज पर टैक्स आदि बहुत सारे खर्चो का भार है। जिसे सहन करना व्यापारी के बस की बात नहीं है।

लाॅकडाउन की पाबंदियों के बावजूद न केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा व्यापारी को कोई छूट दी जा रही है। व्यापारी आए दिन दयनीय स्थिति के कारण कर्ज व खर्चो के बोझ के नीचे दबा जा रहा है। सरकार की तरफ से कोई आर्थिक पैकेज या इनकम टैक्स में छूट, सेल टैक्स में छूट, जीएसटी में छूट, बिजली के बिल में छूट, नहीं दी जा रही है। ऐसे में व्यापारी समाज सोचने के लिए मजबूर हो गया है। हम सभी पूरे भारत का व्यापारी व उत्तर प्रदेश का व्यापारी आपसे अनुरोध करते है कि शीघ्र अति शीघ्र 1 जून 2021 से भारत के अंदर व उत्तर प्रदेश में कोरोना के निर्देशों के साथ बाजार खोलने की हमें अनुमति प्रदान की जाए।

epmty
epmty
Top