बोले नेता प्रतिपक्ष-कोरोना संक्रमण बढ़ने के लिये मोदी योगी जिम्मेवार

बोले नेता प्रतिपक्ष-कोरोना संक्रमण बढ़ने के लिये मोदी योगी जिम्मेवार

बलिया। कोरोना के लिये बनी वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताने वाले समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि कोरोना संक्रमण से देश और प्रदेश में चारों तरफ मचे हाहाकर के लिए मोदी और योगी सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है।

शनिवार को नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरीने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में यह संकट और विकट होगा।

कोरोना की भेंट चढ़ गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पिछली एक फरवरी को देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 11427 मामले आने के बाद भी मोदी सरकार ने फरवरी-मार्च के महीने में कोरोना के मुकाबले के लिए गठित राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक कराना उचित नहीं समझा।

जिसके चलते कोरोना चारों तरफ अपने पैर पसारता रहा। एक अप्रैल को देश में संक्रमण के 72330 मामले मिले, पांच अप्रैल को यह संख्या एक लाख से अधिक हो गई। कोरोना रोज बढ़ता रहा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव जीतने की राह में लगे रहे और रैली करते रहे।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अप्रैल में देश में जब संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख से ऊपर हो गई, चारों तरफ हाहाकार मच गया, तब जाकर 15 और 21 अप्रैल को टास्क फोर्स की बैठक करने की जहमत उठायी गई।




Next Story
epmty
epmty
Top