सर्राफ ने तीन माह से नहीं दी सैलरी तो युवक ने कर ली आत्महत्या

सर्राफ ने तीन माह से नहीं दी सैलरी तो युवक ने कर ली आत्महत्या

मेरठ। सर्राफ के यहां नौकरी कर रहे युवक ने तीन माह से सैलरी नहीं मिलने की वजह से उत्पन्न हुए आर्थिक तंगी के हालातों के चलते आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत के बाद सर्राफ अपनी दुकान का ताला लगाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अमित वर्मा पुत्र ब्रजमोहन पिछले तकरीबन 5 साल से महानगर के कागजी बाजार स्थित भगवती कंपलेक्स में सर्राफ वेदप्रकाश के यहां नौकरी कर रहा था। परिवारजनों का कहना है कि 10000 प्रतिमाह की सैलरी पर काम करने वाले अमित को सर्राफ ने पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं दी थी, जिसके चलते घर में आर्थिक तंगी के हालात चल रहे थे और घर परिवार का खर्चा नहीं चलने की वजह से अमित भी तनाव में चल रहा था। अमित पिछले 15 दिन से लगातार सर्राफ से अपनी सैलरी मांग रहा था। लेकिन वह उसे आजकल में देने की बात कहते हुए टरका रहा था। बुधवार की सवेरे अमित सर्राफ की दुकान पर पहुंचा और कहा कि मुझे आज पैसे चाहिए, नहीं तो मैें यहीं पर मर जाऊंगा। इतना कहने के बाद युवक ने अपनी जेब के भीतर से कोई जहरीला पदार्थ निकाला और सर्राफ की दुकान में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर नौकर अमित को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसी बीच तीन माह से अमित को तनख्वाह नही देने वाला सर्राफ अपनी दुकान को बंद करके मौके से फरार हो गया। तीन भाइयों में सबसे बड़े अमित की मौत के बाद पत्नी भावना और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है ।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद अब जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top