बोले संजय सिंह- नफरत की राजनीति करने वालों को बंगाल ने नकारा
लखनऊ। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी यानि आप के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद अब दीदी ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी टीम को हराकर बता दिया है कि आने वाले वक्त में सत्ता से उनकी विदाई पक्की है।
आप के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने रविवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और भाजपा के तमाम सांसद, मंत्री वोट मांगते हुए चुनाव घोषित होने के पहले से ही पश्चिम बंगाल में घूम रहे थे। जिन्हें देश में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए काम करना था वो विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे। उन्हें देश में चारों तरफ फैले कोरोना संक्रमण की चिंता नहीं थी, केवल विधानसभा चुनाव की चिंता थी। रविवार को हुई विधानसभा चुनावों की मतगणना के परिणामों से स्पष्ट हो गया कि जनता ने अपने वोट की ताकत से भाजपा को सबक सिखाया है और आगे भी अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि बंगाल के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि बांटने और नफरत फैलाने वाली राजनीति हार चुकी है।