बोले राजभर- जो वादा करेगा, उससे करेंगे गठबंधन
लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि हम वंचितों के हक की लड़ाई लड रहे हैं और वंचितों को हक के वादे पर ही बीजेपी से गठबंधन किया था। लेकिन वादों पर खरा न उतरने पर मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि 75 वर्षों से छोटे वर्ग अपने अधिकार से वंचित हैं। आज 11 बजे ओमप्रकाश राजभर अपने मोर्च के साथ मीटिंग करने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि बंजारा, अंसारी, पाल, खटीक, धोबी, प्रजापित जैसी अन्य जातियां को उनके अधिकार दिलाने के लिये भागीदारी संकल्प मोर्चा लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि भागीदारी मोर्चा के सभी दल 27 अक्टूबर को एक मंच पर दिखाई देंगे। उत्तर प्रदेश में शराब बंदी, निःशुल्क शिक्षा, घरेलू बिजली माफ, पुलिस को साप्ताहिक छुट्टी, के अलावा कई अन्य मांग को लेकर उन्होंने कहा है कि वंचितों को हक देगा। हम उनके साथ खड़ा होने के लिये तैयार हैं, चाहे उसमें कोई भी पार्टी हो। जितनी जिसकी भागदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के अंतर्गत में काम कर रहे हैं और वर्ष 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनेना का काम करेंगे।