बोले चंद्रशेखर-छात्र को नही किया बहाल तो होगा आंदोलन
मेरठ। भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय छात्र-छा़त्राओं के जीवन से खिलवाड करते हुए उनका भविष्य चोपट करने पर तुला हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उठने वाली आवाज को छात्र-छा़त्राओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। यदि विश्वविद्यालय ने अनुशासनहीनता के नाम पर बाहर निकाले गये छा़त्र को जल्द बहाल नही किया तो बडा आंदोलन किया जायेगा।
सोमवार को भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी सुप्रीमों चंद्रशेखर आजाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुँचे। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता व छात्र नेता शान मौहम्मद का विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रतिबंधित किया हैं। क्योंकि वह छात्रों की आवाज उठाते हैं। पूर्व में विश्वविद्यालय कैम्पस में अस्थाई जेल हटाने की मांग और अब परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर शान मौहम्मद ने छात्र-छा़त्राओं की आवाज उठाई हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब तक छात्रों का सिलेबस पूरा नही होगा, तब तक उनके लिये परीक्षा दे पाना कैसे संभव है। सिलेबस पूरा ना होने पर जब प्रश्नप़त्र में पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर ना दे पाने की वजह से छात्र कल फेल होंगे तो उसके लिये कौन जिम्मेदार होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति को चेतावनी देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यदि जल्द ही हमारे कार्यकर्ता शान मौहम्मद को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बहाल नहीं किया तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा। इस दौरान छात्रों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शान मौहम्मद को बहाल करने के नारे भी लगाये।