कारोबारी की हत्या से उबाल- बोले सचिन अग्रवाल अपराध नियंत्रण का दावा झूठा

कारोबारी की हत्या से उबाल- बोले सचिन अग्रवाल अपराध नियंत्रण का दावा झूठा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के कारोबारी, 'साडी़ संसार' नामक प्रतिष्ठान के संचालक संदीप गुप्ता की विगत दिवस सरे शाम हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसको लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेल के प्रदेश महामंत्री एवं सपा नेता सचिन अग्रवाल ने इस अपराधिक कृत्य की कडी़ निंदा करते हुए शासन-प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतक आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।

सचिन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इन पांच वर्षों में बडे़ पैमाने पर व्यापारियों की हत्यायें हुई। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार भाषणों में बेहतर कानून व्यवस्था होने की थोथी बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकडे़ं साफ तौर पर पिछली सरकार के अपेक्षाकृत इस सरकार में एक लाख ज्यादा क्राइम होने की बात कहते हैं। आखिर किस मुंह से सरकार कानून व्यवस्था पर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है? यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। धर्म और जाति देख कर अपराधियों/माफियाओं पर सरकारी बुलडोजर चलाये जाते हैं।

सचिन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को आर्गेनाइज्ड क्राइम के लिए जरिया बना लिया गया है। जो देर रात होटलों के दरवाजे खटखटा व्यापारियों की क्रूरता से हत्यायें कर रही है। सरकार लगातार टैक्स का बोझ लादकर व्यापारियों की कमरतोड़ रही है और सत्ता की लापरवाह कानून व्यवस्था अपराधियों का हौसला बढा़ रही है, जो आये दिन व्यापारियों पर गोली बरसा रहे हैं। अपराधियों द्वारा वैश्य-व्यापारी समाज को विशेष रूप से लक्ष्य बनाया जा रहा है। इज आफ डूईंग बिजनेस का छलावा साफ देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश कराह रहा है जिसे धर्म और राष्ट्रवाद की आड़ में दबाने-छुपाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के ऐसे रवैये की घोर भर्त्सना करते हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top