एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र छात्राओं ने 70 % से ऊपर नंबर लाकर किया जनपद का नाम रोशन

एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र छात्राओं ने 70 % से ऊपर नंबर लाकर किया जनपद का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 5 वर्षीय पाठयक्रम बीए;एलएल.बी. चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में बीए;एलएल.बी. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा सिंह ने प्रथम स्थान, अनुष्का ने द्वितीय और रिशांकी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज लाइफ जीवन का अनमोल क्षण होता है जिसमें सिर्फ उच्च शिक्षा ही प्राप्त नहीं की जाती अपितु अपने कैरियर का भी निर्माण किया जाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें।

कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई विद्यार्थी अपने लक्ष्य की कल्पना कर ले और उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित रूप से काम कर सकता है, तो इस दुनिया में कोई भी बाधा उसे लक्ष्य प्राप्त करने रोक नहीं सकती है।

वरिष्ठ प्राध्यापक मुकुल गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र को जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करें और लक्ष्य हासिल होने तक बिना थके उसकी ओर बढ़ते रहें। मेहनत का फल एक दिन अवश्य मिलता है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करने का श्रेय परिजनों के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को भी दिया। वहीं कॉलेज में होने वाले सेमिनार, मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता शिविर और कोर्ट विजिट को लेकर भी कॉलेज की सराहना की।

इस अवसर पर एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डा मुकुल गुप्त, अमित चौहान, प्रीति चौहान, छवि जैन, अमित त्यागी बीता गर्ग, पूनम शर्मा, अनिता सिंह, दीपक मलिक, अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, उमेश कुमार त्रिपाठी एवं संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top