जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल, तोड़फोड़, पथराव एंव फायरिंग

जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल, तोड़फोड़, पथराव एंव फायरिंग

फर्रुखाबाद। किसी मामले को लेकर कारागार में बंद कैदी की अस्पताल में मौत होने के बाद अन्य बंदी बुरी तरह से आक्रोशित हो गए और जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हुड़दंग मचा रहे कैदियों को जब बंदी रक्षकों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया। इस दौरान जेल के अंदर तोड़फोड़ शुरू हो गई। जेल की सुरक्षा में लगे जवानों ने बंदियों एवं कैदियों को रोकने के प्रयास किया, लेकिन हालात काबू में नहीं आ सके। उपद्रव कर रहे कैदियों पर काबू पाने के लिए कई राउंड हवाई फायर भी किए गए। फिलहाल जेल के अंदर से एक सिपाही और एक कैदी को गंभीर रूप से घायल होने पर लोहिया अस्पताल में भेजा गया है। जेल के अंदर फिलहाल बवाल जारी है और बाहर तक तेज आवाजें आ रही है।

रविवार की सवेरे जिला फतेहगढ़ जेल में कैदी की मौत हो जाने के बाद बंदी आक्रोश में आ गए और उन्होंने जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान बंदी रक्षकों ने जब हंगामा कर रहे कैदियों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव करते हुए जेल के भीतर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जेल की सुरक्षा में लगे जवानों ने जब बंदियों और कैदियों को तोड़फोड़ करने से रोकने का प्रयास किया तो हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए। जेल प्रशासन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया, जिसके चलते कई थानों की फोर्स के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आनन-फानन में जिला कारागार में पहुंचे। इस दौरान उपद्रव कर रहे कैदियों पर काबू पाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी कराई गई। फिलहाल जेल के भीतर से थाना मऊ दरवाजा के एक सिपाही और एक कैदी को गंभीर रूप से घायल होने के बाद लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर अभी तक बवाल जारी है और भीतर से बाहर तक तेज आवाजें आ रही है। जेल में अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि फतेहगढ़ जिला जेल में बंद टीबी से ग्रस्त एक कैदी की सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही कैदियों ने रविवार की सवेरे जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।






Next Story
epmty
epmty
Top