ऑफलाइन परीक्षा को लेकर बवाल- पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उतरे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के भीतर जमकर बवाल काट दिया। इस दौरान वीसी दफ्तर के सामने छात्रों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की गई। हंगामे को बढ़ते देख कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई है। मौके पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ जमे हुए हैं।
शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध को लेकर जमकर बवाल काट दिया। पढ़ाई लिखाई कम लेकिन लड़ाई और हंगामे की तरफ ज्यादा ध्यान देने वाले छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश करने वाले छात्रों को आग लगाने से पहले ही दबोच लिया।
हंगामे को देखते हुए कई थानों की पुलिस यूनिवर्सिटी में तैनात कर दी गई है। मौके पर जिलाधिकारी संजय खत्री के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी फोर्स के साथ पहुंच गए हैं। किसी अनहोनी को टालने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुला ली गई है।