लुलु मॉल में नमाज को लेकर बवाल- हिंदू महासभा ने किया यह ऐलान
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजधानी लखनऊ में उद्घाटित किया गया लुलु मॉल नमाज पढ़े जाने को लेकर शुरुआत में ही चर्चाओं में आ गया है। मॉल के भीतर नमाज अदा किये जाने को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर मॉल में दोबारा से नमाज अदा की गई तो महासभा मॉल के भीतर सुंदरकांड का पाठ करेगी। इतना ही नहीं महासभा की ओर से मॉल के बॉयकाट की लोगों से अपील भी की गई है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल का होना बताते हुए कहा जा रहा है कि बीते दिन बुधवार को लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा की गई है। इसी महीने की 11 जुलाई को राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटित किए गए मॉल के भीतर बुधवार को नमाज अदा किए जाने के बाद यह मॉल चर्चाओं में आ गया है।
मॉल के भीतर नमाज अदा किए जाने को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे अंजाम दी जा सकती हैं? हिंदू महासभा की ओर से शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि लुलु मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है। लुलु मॉल पहले से ही इस तरह की गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है। अब उत्तर प्रदेश में भी मॉल को मस्जिद के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिंदू महासभा की ओर से अब चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा से मॉल के भीतर नमाज अदा की तो महासभा लुलु मॉल के भीतर सुंदरकांड का पाठ करेगी। इतना ही नहीं महासभा ने लोगों से मॉल के बॉयकॉट की अपील करते हुए कहा है कि वह मॉल के भीतर सामान खरीदने के लिए नहीं जाएं।