शादी में नाचने को लेकर बवाल-दो भाइयों को मारी गोली-एक की मौत
गोरखपुर। शादी समारोह में नाचने के दौरान हुए विवाद के बीच 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि बड़े भाई को बचाने आया 20 वर्षीय युवक गोली लगने से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने लाइसेंसी असलहे से लगभग 5 राउंड फायरिंग की। परिवार के लोग घायल हुए युवकों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां एक युवक को मृत घोषित कर दूसरे का चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद के लालपुर टीकर गांव निवासी कृष्णा निषाद की बहन की बृहस्पतिवार को शादी थी। विवाह में शामिल होने के लिए रविंद्र निषाद व उनका बेटा दिवाकर तथा विकास भी गए थे। शादी में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामलक्षण निषाद भी शामिल हुआ था। शादी में नाचने के दौरान रात तकरीबन 9.30 बजे दिवाकर आदि से रामलक्षण की किसी बात को लेकर तीखी नौंकझोंक हो गई। गांव वालों के अनुसार विवाद होने के बाद दिवाकर, विकास व कुछ अन्य लोग राम लक्षण के घर पर पहुंच गए और पत्थर चलाने लगे। इसके बाद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने लाइसेंसी असलहे से उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दिवाकर व उसका भाई घर की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पूर्व बीडीसी ने पीछे से दोनों को गोली मार दी। दिवाकर के सीने में तो विकास के कंधे के पास गोली लगी है। परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल ले गए जहां दिवाकर की मौत हो गई। वहीं विकास की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मेडिकल कॉलेज में फिलहाल विकास का इलाज चल रहा है। पुलिस को अभी इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है।