लुलु मॉल के बाहर हंगामा- पुलिस से भिड़ी करणी सेना, कई हिरासत में

लुलु मॉल के बाहर हंगामा- पुलिस से भिड़ी करणी सेना, कई हिरासत में

लखनऊ। राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल भीतर अदा की गई नमाज के बाद से अब लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम एवं जय हनुमान के नारे लगाते हुए पहुंचे करणी सेना एवं राष्ट्रीय हिंदू संरक्षण दल के कार्यकर्ता जब लुलु मॉल के भीतर जाने लगे तो पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। पुलिस ने लाठियां फटकार कर जब उन्हें खदेड़ा तो कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई।


शनिवार को लुलु मॉल के भीतर पिछले दिनों अदा किए जाने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे करणी सेना एवं राष्ट्रीय हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। भगवा ध्वज लेकर एवं जय श्री राम तथा जय हनुमान के नारे लगाते हुए करणी सेना एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जब मॉल के भीतर जाने लगे तो पुलिस के रोके जाने पर सभी कार्यकर्ता मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठियां संभाली और हनुमान चालीसा का पाठ करें कार्यकर्ताओं के ऊपर फटकार दी जिससे कार्यकर्ता बिगड गये और उनकी पुलिस के साथ झडप हो गई। काफी समय तक जब हंगामा चलता रहा तो पुलिस ने लाठिया भांजकर मॉल के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अडे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिये गये कार्यकर्ताओं को अपनी गाडी में बिठाकर ले गई। पुलिस द्वारा मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

इस दौरान राष्ट्री हिंदू संरक्षक दल के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने कहा है कि जब मॉल नमाज अदा हो रही है तो हमें हनुमान चालीसा पाठ करने से क्यों रोका जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top