एडमिशन को लेकर DAV कालेज में बवाल- हंगामा मारपीट- मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एडमिशन के मामले को लेकर हुए विवाद में बाहरी तत्वों ने कालेज स्टाफ पर गाली गलौज के साथ हमला बोल दिया। कालेज प्रबंधन का आरोप है कि इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कालेज में तोड़फोड़ करते हुए पुरुष एवं महिला शिक्षकों के साथ बेहुदगी करते हुए मारपीट की गई। मारपीट का शिकार हुए कालेज स्टाफ ने पुलिस को तहरीर देकर कई नामदर्ज तथा कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बृहस्पतिवार को शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एडमिशन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि रालोद छात्र सभा से जुडे सार्थक लाटियान और काजी फैज आज किसी छा़त्र का दाखिला कराने के लिये डीएवी इंटर कॉलेज में गये, जहां उनकी कालेज के स्टाफ के साथ छात्र के दाखिले को लेकर विवाद हो गया। कालेज स्टाफ का आरोप जब छात्र के एडमिशन से इंकार कर दिया तो उसके साथ आए रालोद नेताओं ने कालेज स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ भी हंगामा कर रहे नेताओं द्वारा मारपीट भी की गई। कालेज से जुड़े लोगों के साथ कालेज की महिला एवं पुरुष स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मामले में बीच-बचाव कराने का प्रयास किया।
इसी प्रयास के तहत कालेज स्टाफ ने विद्यालय के गेट को बंद कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान कॉलेज में अभद्रता करने वाले लोगों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। कालेज प्रबंधन का आरोप है कि फोन के बुलावे पर आए रालोद नेता सुधीर भारतीय आदि लोगों ने ईटों से प्रहार करते हुए कालेज के गेट को तोड़ दिया। हंगामा कर रहे कई अन्य लोग गेट को लांघकर भीतर की तरफ पहुंच गए और कालेज स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। कालेज में हंगामा और मारपीट कर रहे लोगों ने महिला शिक्षकों को भी अभद्रता एवं पिटाई से नहीं बख्शा। मारपीट करने वालों में कई लोग एक राजनीतिक दल से जुड़ा होना बताए जा रहे हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज में हंगामा और मारपीट की सूचना पर सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप कर भारी तत्व को कालेज से धकियाकर बाहर निकाला। बाद में कालेज के स्टाफ से जुडे महिला व पुरूष शिक्षकों के साथ अन्य कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को कई नामजद लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि कॉलेज में हुए इस मारपीट और हंगामे के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। भले ही मारपीट करने वाले लोग किसी भी राजनीतिक दल से क्यो ना जुड़े हो। लेकिन पुलिस कार्यवाही किए बगैर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें रवाना कर दी गई है।
उधर कालेज प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि कुछ भारी तत्व लगातार कालेज का माहौल बिगाड़कर शिक्षा के स्तर को तार-तार करने में लगे हुए हैं। इससे पहले भी कई मर्तबा कॉलेज में हंगामा एवं मारपीट की जा चुकी है।
कालेज स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रालोद नेता सुधीर भारतीय, सार्थक लाटियान और काजी फैज आदि को हिरासत में ले लिया है।