ढाबे पर खाना खा रहे सपा व भाजपा समर्थकों में बवाल- नो गिरफ्तार
बहराइच। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की जंग अब खूनी संघर्ष में तब्दील होती जा रही है। मटेरा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की भाजपा के प्रत्याशी के बेटे के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें सपा प्रत्याशी के भतीजे समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के यादव ढाबे के पास हुई इस घटना में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का आरोप है कि उनके भतीजे विनोद व उसके साथी ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी का पुत्र अपने साथियों के साथ ढाबे पर पहुंच गया और लोहे की रॉड से उनके भतीजे व उसके साथियों पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में उनके भतीजे विनोद की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हमले की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। उधर भाजपा का आरोप है कि सपा के समर्थक यादव ढाबे के पास उनके आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी के बेटे की गाड़ियां वहां से गुजरने लगी, वैसे ही पहले से मौजूद सपा के लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर हमला कर दिया।
नानपारा कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया है कि मामला संज्ञान में आते ही वह मौके पर पहुंच गये। मामले में एसआई की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।