हाईवे पर RTO का चेकिंग अभियान- मची भगदड़-15 वाहन सीज
शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपने दफ्तर से बाहर निकले एआरटीओ ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए नियमों को तार-तार करते हुए सड़क पर फर्राटा भर रहे 15 वाहनों को सीज कर दिया है। शासन के आदेश पर कस्बे के भीतर सड़क पर गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से कार्यवाही की गई जो वाहन मौके पर पाए गए। उनका चालान भी काटा गया और जुर्माना भी किया गया।
बृहस्पतिवार को जनपद के एआरटीओ मुंशीलाल ने अपने दफ्तर से बाहर निकलते हुए सहयोगियों के साथ थानाभवन में दिल्ली-सहारनपुर रोड हाईवे पर बस स्टैंड तथा अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया है कि शासन के निर्देश पर अनाधिकृत तौर पर चल रहे थ्री व्हीलर वाहन, ई रिक्शा, मोटर साइकिल रेहडी आदि वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वहीं सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी के अंतर्गत आज थानाभवन में 15 वाहनों के खिलाफ उन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई है। वाहन चालको के ऊपर इस संबंध में एक लाख रुपए से भी अधिक का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ के चेकिंग अभियान से डग्गामार वाहनों के चालकों में चौतरफा हड़कंप मचा रहा, जिसके चलते सड़क पर फर्राटा भरने वाले डग्गामार वाहन अचानक पर भूमिगत हो गए हैं।