चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद किये गये 10 लाख रूपये
सहारनपुर। डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर की अगुवाई में थाना देवबन्द पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत चलाये जा रहे चेकिंग अभियुक्त के दौरान 10 लाख रूपये नगद बरामद किये हैं।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत चलाये जा रहे चेकिंग अभियुक्त व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये धरपकड़ अभियान व आगामी विधानसभी निर्वाचन निर्भीक व निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11 फरवरी 2022 को मौहम्मद नफीस (एफएसटी मजिस्ट्रेट) नें मय पुलिस फोर्स के एसएसटी टीम ने आरोपी मुनव्वर आलम पुत्र मौ0 इरफान निवासी निराना भिक्की थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर, मौ0 मोहसीन पुत्र मौ0 युसुफ निवासी लद्दावाड़ा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आदिल पुत्र राशिद खान निवासी ग्राम रामपुरम जनपद मुजफ्फरनगर, मौ0 मालिक पुत्र मौ0 मुनीर निवासी निराना भिक्की थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को घलौली चौक पोस्ट से गाड़ी संख्या यूपी 12 बीए 2113 से 10 लाख रूपये के पकड़ लिया। उपरोक्त रूपयो का प्रयोग चुनाव में किया जाने से इन्कार नही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद करने वाली टीम में एफएसटी मजिस्ट्रेट मौ0 नफीस अहमद, एसएसटी मजिस्ट्रेट थाना देवबंद उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, योगेश शामिल