कावंड़ यात्रा को लेकर बनाया गया वाहनों का रूट प्लान- पढ़िये खबर
शामली। काँवड यात्रा के दौरान जनपद शामली में आने वाले पास शुदा/ आवश्यक वस्तुओ के वाहनों का रूट प्लान( समय रात्रि 12.00 से प्रात: 04.00 बजे तक) निम्नवत है-
आवश्यक वस्तु लेकर सहारनपुर- मुजफ्फरनगर- पानीपत- करनाल- बागपत- दिल्ली से मण्डी परिसर शामली में आने वाले वाहनो का रूट प्लान-
1- जनपद सहारनपुर-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन जलालाबाद से थानाभवन, थानाभवन से सिक्का से शामली मार्ग पर साई-धाम मन्दिर से पहले गोहरनी मोड से रेलवे अण्डरपास होते हुए एन0सी0सी0 तिराहा से मण्डी परिसर शामली में पहुचेगे।
2- करनाल-पानीपत-दिल्ली से आने वाले आवश्यक वस्तुओ के वाहन पानीपत से कैराना शामली की तरफ न आकर पानीपत से करनाल, करनाल से बिडौली से चौसाना मार्ग पर, चौसाना से गंगोह-तितरो होते हुए जलालाबाद पहुचेगे। जलालाबाद से वाया थानाभवन से सिक्का से शामली मार्ग पर साई-धाम मन्दिर से पहले शामली मार्ग पर गोहरनी मोड से रेलवे अण्डरपास होते हुए एन0सी0सी0 तिराहा से मण्डी परिसर शामली में पहुचेगे।
3- बागपत से आने वाले आवश्यक वस्तु वाहन बागपत से कांधला सीमा में प्रवेश न करके बागपत से ही एन0एच0-44 से होते हुए करनाल पहुचेगे। करनाल से से बिडौली से चौसाना, चौसाना से गंगोह-तितरो होते हुए जलालाबाद पहुचेगे। जलालाबाद से वाया थानाभवन से सिक्का से शामली मार्ग पर साई-धाम मन्दिर से पहले शामली मार्ग पर गोहरनी मोड से रेलवे अण्डरपास होते हुए एन0सी0सी0 तिराहा से मण्डी परिसर शामली में पहुचेगे।
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर-पानीपत-करनाल-मेरठ-दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट प्लान–
जो आवश्यक वस्तु के वाहन मण्डी परिसर जनपद शामली में आवश्यक वस्तु लेकर अन्य जनपदो से जिस रूट से आये है। उस रूट से न जाकर मण्डी परिसर शामली से गोहरनी से भैसंवाल नहर पुल से नहर पटरी होते हुए गंदेवडा संगम नहर पुल पर पहुचेगें। जहाँ से करनाल- पानीपत- बागपत- मेरठ –गाजियाबाद-दिल्ली जाने वाले वाहन वाया तितरो से गंगोह से चौसाना से बिडौली से करनाल से एन0एच0-44 होते हुए जायेगे तथा सहारनपुर–मुजफ्फनगर जाने वाले वाहन गंदेवडा नहर पुल से ही जलालाबाद होते हुए ननौता से रामपुर, सहारनपुर मार्ग पर जायेगें ।
औघोगिक क्षेत्र कण्डेला शामली में आने वाले व्यवसायिक वाहनो का रूट प्लान-
जो वाहन मेरठ-बागपत-पानीपत-करनाल-दिल्ली से औघोगिक क्षेत्र कण्डेला शामली में आने वाले वाहन एन0एच0- 44 पानीपत -करनाल हाईवे से होते हुए बिडौली, बिडौली से चौसाना मार्ग पर चौसाना से करीब 02 कि0मी0 पहले बल्ला माजरा (ऊन तिराहा) से ऊन से झिंझाना से गाडीवाला चौराहा से (शामली शहर की तरफ न जाकर) जमालपुर से भूरां गांव के बाईपास मन्दिर के पास मार्ग से होकर कण्डेला मार्ग से औघोगिक क्षेत्र में पहुचेगें। (ये वाहन भूरा ग्राम से कट कर कण्डेला मार्ग की तरफ जायेगे कैराना- पानीपत बाईपास से होकर नही जायेगे।)
औघोगिक क्षेत्र कण्डेला शामली से जाने वाले व्यवसायिक वाहनो का रूट प्लान-
1- जो वाहन औघोगिक क्षेत्र कण्डेला शामली से करनाल –पानीपत- बागपत – दिल्ली जायेगे। वह वाहन कैराना-शामली बाईपास से होते हुए भूरा चुंगी से गाडीवाला से झिंझाना से ऊन से चौसाना मार्ग (ऊन तिराहा) से वाया बडौली करनाल मार्ग से जायेगे।
2- जो व्यवसिक वाहन औघोगिक क्षेत्र कण्डेला शामली से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग की तरफ जायेगे। वह वाहन कण्डेला शामली से कैराना शामली बाईपास से होते हुए भूंरा चुंगी से गाडीवाला से झिंझाना से ऊन से चौसाना से गंगोह - तितरो मार्ग से गंदेवडा नहर पुल से जलालाबाद से ननौता सहारनपुर मार्ग 709 बी से जायेगे ।