रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर ने हाइजीन जागरूकता और मेडिकल कैंप किया आयोजित

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर ने हाइजीन जागरूकता और मेडिकल कैंप किया आयोजित

मुज़फ्फर नगर। जनपद में आज रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नयी मंडी में गर्ल्स हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल चेकअप केम्प, ट्राय सायकिल वितरण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओ को स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रो. CA नितिन अग्रवाल (DG 2025-26), कार्यक्रम संयोजिका (गर्ल्स हाइजीन) रो. शालू गर्ग ने छात्राओ को स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं सभी उपस्थित छात्राओ को स्वच्छता पुस्तिका प्रदान की गयी। स्कूल प्रधानाचार्या को पेन ड्राइव दी गईं जिसमे स्वच्छता सम्बन्धी वीडियो छात्राओं को प्रोजेक्टर पर दिखने का आग्रह किया गया। इसके बाद स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आई मेडिकल बस के साथ आई टीम ने छात्राओं का परिक्षण किया गया।


ये बस क्लब द्वारा रोटरी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गयी थी, जो कि ग्रामीण क्षेत्रो में जा कर चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध करवा रही है, वही पर दो विकलांग व्यक्तियों को ट्राय साईकिल भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम संयोजक (साइकिल वितरण) रो. आकाश गर्ग ने जानकारी दी, कि इन व्यक्तियों से साइकिल के आग्रह प्राप्त हुआ था, जो कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से पूर्ण किया गया है। कार्यक्रम संयोजक (मेडिकल कैंप) रो. प्रवेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज से आये हुए सभी डॉक्टर्स का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रो. कौशल कृष्ण, रो. नरेश शर्मा, रो. सुनील अग्रवाल, रो. विनय सिंघल, रो. मनोज गुप्ता, राकेश राठी,आर सी मिश्रा, अरविंद गर्ग ,नीरज बंसल, अनिल प्रकाश बंसल आदि उपस्थित रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top