हिल स्टेशनों की तरह इस महानगर में भी चलेंगे रोपवे-चार रूट किये तय

गाजियाबाद। पहाड़ी क्षेत्रों और हिल स्टेशनों की तरह राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी लोगों को अब 4 रूटों पर रोपवे की सेवाएं मिलती दिखाई देंगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो महानगर के 4 रूटों पर लोगों को रोपवे में यात्रा का मजा लेने का मौका मिलेगा। मुख्य बात यह है कि रोपवे से उतरते ही अपने गंतव्य पर जाने को नागरिकों को मेट्रो ट्रेन मिलेगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने रोप पे स्थापना के संबंध में आयोजित की गई बैठक में गाजियाबाद महानगर के 4 रूटों पर रोपवे संचालन को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। हालांकि उन्होंने इस बात की शर्त रखी है कि चयनित किए गए सभी रूटों पर फीजिबिलिटी स्पष्ट हो यानी के रोपवे प्रोजेक्ट आर्थिक रूप से सफलता प्राप्त करने वाले हो।
मंडलायुक्त ने कहा है कि रोपवे के संचालन का काम पूरी तैयारी के साथ ही किया जाए। निर्धारित किया गया है कि रोपवे का निर्माण और उसका खर्च नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा उठाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद ऐसा पहला शहर होगा जहां पर साधारण यात्रा के लिए भी नागरिकों को रोप वे की सुविधाएं हासिल होंगी। इससे महानगर में जाम का संकट काफी हद तक दूर होने की संभावनाएं तलाशी जा रही है।