बैंककर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट- अंगूठी एवं चेन ले भागे बदमाश

बैंककर्मी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट- अंगूठी एवं चेन ले भागे बदमाश

वाराणसी। घर के तैयार होने के बाद रिक्शें में सवार होकर जा होकर बैंक में ड्यूटी पर जा रहे कैशियर के साथ बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने स्वयं को स्पेशल टास्क फोर्स का जवान बताते हुए चेकिंग के बहाने दिनदहाड़े लूट कर डाली और बैंक कर्मी के हाथ से 5 अंगूठियां एवं एक सोने की चेन लेकर आराम के साथ भाग निकले। लूट का शिकार हुए बैंक कर्मी ने जब घटना की जानकारी पुलिस को दी तो विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बाइक सवार दोनों बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।

बुधवार को महमूरगंज स्थित बैंक कॉलोनी में रहने वाले अनिमेष कुमार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में रोजाना की तरह घर से तैयार होकर जा रहे थे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हेड कैशियर के पद पर तैनात अनिमेष कुमार जब रिक्शा में सवार होकर महमूरगंज सिगरा मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उनके रिक्शे को ओवरटेक करते हुए रुकवाया और बताया कि वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिसकर्मी है और यहां ड्रग्स पकड़ा गया है। इस वजह से वह चेकिंग कर रहे हैं। इसके बाद दोनों बदमाशों ने बैंक के हेड कैशियर को रिक्शा से नीचे उतार कर उनका आईडी कार्ड मांगा और उनके बैग की तलाशी लेने लगे। इसी बीच बाइक सवार दोनों युवकों ने बैंक कर्मी से कहा कि इलाके में अपराध होने के बावजूद तुमने इतनी अंगूठियां और चेन क्यों पहन रखी है, यह सब उतार कर अंदर रखों, जैसे ही अनिमेष अपनी अंगूठियां और चेन उतारकर जेब में रखने लगे तो दोनों ने कहा कि इसको अपने बैग में रखो। चेन और अंगूठी बैग में रखने के दौरान ही एक बदमाश ने अनिमेष से कहा कि तुम ने शराब पी रखी है। इस पर अनिमेष ने नाराजगी जताई और दोनों ने बैंक कर्मी को बातों में उलझा लिया और उनकी सोने की चेन और अंगूठी लेकर चलते बने। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची और आसपास के टीवी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली लेकिन बदमाशों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।




Next Story
epmty
epmty
Top