ई रिक्शा सवार महिला से लूट का खुलासा- माल बरामद, तीन गिरफ्तार

ई रिक्शा सवार महिला से लूट का खुलासा- माल बरामद, तीन गिरफ्तार

सहारनपुर। महानगर के कोर्ट रोड पर पुल से घंटाघर जाने वाले रास्ते पर ई रिक्शा सवार महिला से हुई लूट की वारदात को स्कूटी सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। लूट के बाद तीनों बदमाशों ने महिला से लूटे गए बैग से माल निकालकर अपने पास रख लिया था और बैग को ढमोला नदी में फेंककर सबूत को ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने लूट के माल को बेचने के लिए जा रहे तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया है।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता मैं मीडिया कर्मियों से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि बीते दिनों महानगर के कोर्ट रोड पर पुल से घंटाघर जाने वाले रास्ते पर रिक्शा में सवार होकर जा रही महिला जीनत पत्नी अफजल निवासी मदनपुरी कालौनी चिलकाना रोड सहारनपुर के हाथ से स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने बैग लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आज बृहस्पतिवार को महानगर की सदर बाजार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की महिला के साथ बैग लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर अंबाला रोड से स्टेडियम जाने वाले रास्ते की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी ही देर में अंबाला रोड की तरफ से एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी आती दिखाई दी। जिस पर तीन युवक सवार थे। तीनों युवक पुलिस को देखते ही स्कूटी मोडकर भागने लगे। लेकिन सदर बाजार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके तीनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी के अलावा एक पीली धातु की चैन, एक पीली धातु चैन मय पेंडिल, कान के दो बंूदे पीली धातु के, रेडमी का एक मोबाइल फोन तथा एक चाकू बरामद हुआ।

पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अंशु पुत्र राजेश निवासी मूंगागढ़ मीनाक्षीपुरम रोड निकट बेहट अड्डा थाना मंडी सहारनपुर, शिवम पुत्र अजय कुमार निवासी मूंगागढ़ मीनाक्षीपुरम रोड निकट बेहट अड्डा थाना मंडी सहारनपुर तथा हर्षित प्रजापति पुत्र संदीप निवासी हनुमान नगर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर बताएं। थाने लाकर की गई पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि उनके पास से बरामद हुआ माल उन्होंने एक महिला से लूटा था जो रिक्शा में सवार होकर कोर्ट रोड पुल पर घंटाघर की तरफ जा रही थी। बदमाशों ने बताया कि हमने महिला से लूटे बैग के भीतर से मिले इस माल को निकालकर बैग को ढमोला नदी में फेंक दिया था। बाकी बचे माल को बांट कर हमने अपने पास रख लिया था। आज मौका देखकर उसी माल को बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही धर दबोच लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला से हुई लूट का खुलासा कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीना बदमाशों को गिरफ्तार करने वालों में शामिल सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजब सिंह, सदर बाजार उपनिरीक्षक विजय सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल, संजय मलिक एवं राहुल तथा अमरदीप, अरूण राणा, संजीव और कांस्टेबल विनीत पंवार, गौरव राठी, कमल कौशिक, जयवीर , मोहित एवं विनीत हुडडा की पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top