रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भिड़ंत-दर्जनों घायल

रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भिड़ंत-दर्जनों घायल

हापुड। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर रही रोडवेज बस ओवरटेक करते समय सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ टकरा गई। इस हादसे में तकरीबन दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भिड़ंत होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

काशीपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली से चलकर काशीपुर जा रही थी। नए बाईपास पर गांव उपेड़ा के पास पहुंचते ही रोडवेज की बस जब सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक कर रही थी तो इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ टकरा गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में पूरी तरह से चीख पुकार मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे घायलों में शामिल मुन्ना, कांति प्रसाद, राम सिंह निवासी दिल्ली, दीपक एवं अनिल निवासी अमरोहा, चंद्र पाल एवं सुषमा निवासी दिल्ली तथा बस चालक मंगल सिंह निवासी काशीपुर समेत अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा छुट्टी दे दी गई।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है, जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं। तहरीर आने पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top