एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई रोडवेज बस, उड गये बस के परखच्चे

एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई रोडवेज बस, उड गये बस के परखच्चे

लखनऊ। राजधानी से चलकर श्री कृष्ण की नगरी मथुरा जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस एक्सप्रेस वे पर बैक हो रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनमें बस का चालक भी शामिल है। मौके पर जमा हुए लोगों ने बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार को रोडवेज की बस राजधानी लखनऊ से यात्रियों को लेकर श्री कृष्ण की नगरी मथुरा जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होती हुई मथुरा जा रही रोडवेज की बस जब फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पहुंची तो बस वहां पर बैक हो रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से भिड़ंत होते ही कंडक्टर की साइड की बस का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान बस के भीतर 16 सवारियां बैठी हुई थी। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनते ही आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से घबरा उठे। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए बाहर निकाला। घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में बस के चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। एनएचएआई की टीम ने बस को किनारे करवा कर यातायात को सुचारू कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top