सड़क दुर्घटना कई लोगो की मौत अन्य घायल
हैदराबाद। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के टिप्पनापल्ली गांव के पास कोयले से लदी लॉरी और यात्री सवार एक वैन की आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई, जब सभी पीड़ित वैन में सवार होकर कार्यस्थल की ओर जा रहे थे उसी दौरान सामने से आ रहे लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को दर्ज कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty