RLD ने किया 9 मांगों को लेकर सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा मुजफ्फरनगर सदर तहसील सहित सभी तहसीलों में किसानों की प्रमुख 9 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया सदर तहसील में धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की व संचालन अंकित सहरावत ने किया जिसमें वक्ताओं ने मुख्य रूप से कहा न ही बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे हैं 9 महीनों से देश के किसान नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और MSP के अधिकार की माँग कर रहे हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की सरकार का रवैया आंदोलन को कुचलने का है जन सुनवाई का नहीं। इस अहंकारी किसान विरोधी सरकार के व्यवहार से मजबूर होकर राष्ट्रीय लोकदल ने 28 अगस्त को किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाकर एक संदेश दिया है।
इस अवसर पे हम आपसे उम्मीद रखते हैं की आप उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें की किसान हित में सरकार निम्नलिखित मांगे मान कृषि में विकास की सम्भावनाओं को तेज करे। निम्नलिखित माँगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया । जिमसें इन मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अमित कुमार व SDM सदर को सौपा ।
1. गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए। जब तक किसानों का पूर्ण भुगतान नहीं होता तब तक सभी तरह की देनदारियों पर रोक लगाई जाए।
2. गन्ने का आगामी सीजन शुरू होने वाला है किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य घोषित किया जाए।
3. किसानों को अपना गन्ना जिस मिल पर चाहे गेरने की छूट दी जाए। जिस प्रकार पूर्व में दी जाती थी।
4. किसानों को गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए।
5. किसानों के बिजली के बिल काम किए जाएं व ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली फ्री दी जाए।
6. किसानों के लिए डीजल पर सब्सिडी दी जाए।
7. किसानों के खाद व अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम घटाए जाए।
8. आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिए व्यावहारिक प्रबंधन किए जाएँ।
9. सरकारी मंडी के अंदर और निजी व्यापार में भी किसान से जो ख़रीद होती है वो MSP पर आधारित हो।
आज के धरना-प्रदर्शन में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर , पूर्व विधायक नवाजिश आलम, कृष्णपाल राठी, कमल गौतम, श्रीराम तोमर, नदीम चौधरी, तारिक मुस्तफा, डॉ मोनिका, विदित मलिक, अशोक बालियान, सुधीर भारतीय, पराग चौधरी, विकास कादियान, माधोराम शास्त्री चमार, नोसाद खान, राममेहर राठी,अश्वनी चौधरी, अंकित सहरावत, राजू आढ़ती, उदयवीर मास्टर ,बल सिंह,कपिल, कंवरपाल फौजी, विनोद मेघखेड़ी, संजीव , नसीम राणा, सार्थक लटियान, आदेश तोमर, आलम, समद खान, सोनू खोकर, सरणवीर,रविन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, आदि सैकड़ो किसान व रलोद पदाधिकारी उपस्थित रहे ।