लखनऊ की ऋषिका और अमन ने लहराया कामयाबी का परचम

लखनऊ की ऋषिका और अमन ने लहराया कामयाबी का परचम

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए बारहवीं कक्षा के नतीजों में लखनऊ के होनहारों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिका कालरा और अमन चंद्रा को 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अवध कॉलेजिएट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अलिश्बा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। बारहवी कक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राएं अपने नतीजों को लेकर काफी संतुष्ट हैं। अलिश्बा का कहना है कि परीक्षा नही होने के कारण दिमाग के ऊपर काफी तनाव था। लेकिन नतीजे सामने आने के बाद राहत मिली है। इसी स्कूल की छात्रा अर्पिता सिंह राठौर ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सीबीएसई की ओर से शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2.00 बजे बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। छात्र छात्राओं को बोर्ड की नीति के मुताबिक प्रमोट किया जाना था। 10वीं और 11वीं कक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर बारहवीं कक्षा के अंक दिए जाने का फार्मूला बोर्ड की ओर से तैयार किया गया था। ऐसे हालातों में नतीजों को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी तनाव की स्थिति देखने को मिल रही थी। हालांकि तकरीबन 2.00 बजे के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों ने छात्र-छात्राओं को काफी राहत दी है। छात्र छात्राओं का कहना है कि परीक्षाएं नहीं हुई थी इसलिए नतीजों के बारे में कोई अंदाजा भी नहीं था। लेकिन अब परीक्षा परिणाम आ जाने के बाद बड़ी राहत मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top