लूट की वारदात का खुलासा कर बड़े घर भेजे 5 आरोपी

लूट की वारदात का खुलासा कर बड़े घर भेजे 5 आरोपी

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना मिर्जापुर पुलिस ने चौधरी स्टोन क्रेशर के पास हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि एसएसपी आकाश तोमर द्वारा शातिर लूट के गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना मिर्जापुर पुलिस ने 25 मार्च 2022 को घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 27 मार्च 2022 को थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा नहर विभाग के खण्डित गेस्ट हाउस के पास से दबिश के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 73/22 धारा 394/411/120ठ आईपीसी से संबंधित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम प्रवीन पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम जाटोवाला थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर, अमन पुत्र रतन निवासी ग्राम/मोहल्ला सुजातपुरा कस्बा व थाना नकुड सहारनपुर हाल पता ग्राम बटली /भटौली थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा, करण पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम बटली थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा, लख्वीन्द्र उर्फ लक्की पुत्र धर्मपाल निवासी शान्ति कालोनी थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा, साहिल उर्फ शिवा पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम जडोदी जगादरी थाना सदर यमुनानगर हरियाणा को लुटी हुयी स्कुटी सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 73/22 धारा 394/411/120ठ आईपीसी पंजीकृत है। घटना में संलिप्त अभियुक्त लख्वीन्द्र उर्फ लक्की उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पुर्व में भी यमुनानगर मे अभियोग पंजीकृत है, जिसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, संजीव कुमार, कांस्टेबल मोनू कुमार, अखिलेश कुमार, मनदीप, सूरज शर्मा, शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top