बुजुर्ग की हत्या का खुलासा - दामाद समेत चार गिरफ्तार

बुजुर्ग की हत्या का खुलासा - दामाद समेत चार गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट इलाके में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दामाद और नाती समेत चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिनहट इलाके में शनिवार को जुग्गौर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग गोपी की हत्या कर दी गई थी। घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने खुलासा कर कर दिया। बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके नाती और दामाद ने मिलकर जमीन के पैसों के लालच में की थी।

उन्होंने बताया कि गोपी की तीन बेटी हैं कुछ दिन पहले उसने अपनी जमीन का सौदा साढ़े तीन करोड़ में किया था। उसके बंटवारे को लेकर बड़ा दामाद दिलीप और नाती खुन्नस मानते थे। पैसों के लालच में ही गोपी की हत्या की गई। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों बाराबंकी निवासी दामाद दिलीप कुमार, नाती जय सिंह ,शिव सिंह और मनीष को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि गोली की बड़ी बेटी मुन्नी देवी पिता के घर से कुछ ही दूरी पर निवास रहती है जबकि दूसरी बेटी सुनीता और उसके पति राम शरण कुर्सी रोड पर रहते हैं। गोपी की छोटी बेटी रितु ने पुलिस को बताया था कि उनकी बड़ी बहन सुनीता के पति रामशरण और मुन्ना जमीन बिक्री के रुपयों की मांग कर रहे थे। पिता द्वारा रुपया नहीं देने पर कई दिनों से रामशरण और उनके बेटे मुन्ना का झगड़ा चल रहा था। रितू ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दी थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top