बैंकों से चेक उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा- दो अरेस्ट, नगदी बरामद
हापुड़। थाना सिंभावली पुलिस ने बैंकों में घुसकर मौका हाथ लगते ही चेक उड़ाते हुए उसमें एडिटिंग कर रुपए निकाल लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन दो लाख रुपए की नगदी, 5 मोबाइल फोन, चेक में एडिटिंग करने के उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने बैंकों से चेक उड़ाकर उनमें एडिटिंग कर रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केडी कॉलेज के पास दबिश देकर गिरोह के महेंद्र पाल पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम जिरोनिया जिला पीलीभीत तथा प्रवेश पुत्र मानसी निवासी ग्राम कालाखेड़ा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपए की नगदी, तीन मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कार, चेक की एडिटिंग करने के उपकरण, चेक, पैनकार्ड, एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं।
दोनों शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक लालाराम शर्मा एवं अनिल बाबू तथा कांस्टेबल आदेश कुमार एवं अंकित कुमार की एसपी ने पीठ थपथपाई है।