हुआ खुलासा-जहरीली शराब से हुई थी 10 मौत-3 थाना प्रभारी समेत 9 सस्पेंड

हुआ खुलासा-जहरीली शराब से हुई थी 10 मौत-3 थाना प्रभारी समेत 9 सस्पेंड

आगरा। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में आगरा में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में की गई जांच में इस बात का खुलासा हो गया है कि तीन गांव में हुई 10 लोगों की मौत मिथाइल अल्कोहल के सेवन से ही हुई थी। यानी उन्होंने जो शराब ठेके से खरीदकर पी थी, वह जहरीली थी।


लेबोरेटरी की रिपोर्ट आने के बाद शासन की ओर से तीन थाना प्रभारियों समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो आबकारी इंस्पेक्टर समेत पांच के निलंबन की सिफारिश की गई है। जबकि इससे पहले डीएम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में जहरीली शराब से कोई मौत ना होने की बात कही गई थी। आगरा में डौकी थानाक्षेत्र के गांव कोलारा कलां में तीन, बरकुला में एक, थाना ताजगंज के गांव देवरी में चार और शमशाबाद के गढ़ी जहान में दो लोगों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी।

कोलारा कलां गांव में मृतक राजवीर के शव का जबरिया अंतिम संस्कार कराने का आरोप प्रशासन पर लगा था। शराब के सेवन से एक साथ दस लोगों की मौत हो जाने के बाद पहले तो प्रशासन जहरीली शराब से कोई मौत ना होने की बात रट्टू तोते की तरह कहता रहा। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया। मगर जब मामले ने तूल पकड़ा तो लखनऊ से शासन द्वारा इस संबंध में अधिकारियों से पूछा गया। इसके बाद एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज नवीन अरोरा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी प्रभु नारायण व एसएसपी मुनिराज पहले गांव कोलारा कला और फिर देवरी गांव पहुंचे।

जांच रिपोर्ट में अब जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत होने की पुष्टि होते ही दोषी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर शासन की ओर से कार्रवाई की गई है। इस मामले में एडीजी जोन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी, थाना डौकी इंस्पेक्टर अशोक कुमार और थाना प्रभारी शमशाबाद राजकुमार गिरी, एकता चौकी इंचार्ज कुलदीप मलिक, बीट सिपाही देवरी अरुण कुमार, बीट सिपाही कोलारा कलां सोमवीर, हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह, गांव गढ़ी जहान सिंह के बीट सिपाही उदय प्रताप, व गांव मेहरामपुर के बीट सिपाही श्याम सुंदर के सस्पेंशन के आदेश दिए हैं। इतना ही नही एडीजी जोन ने अपनी जांच में आबकारी विभाग के सेक्टर 3 फतेहाबाद के आबकारी निरीक्षक संजय कुमार विद्यार्थी, सेक्टर 7 ताजगंज के आबकारी निरीक्षक रजनीश कुमार पांडे और तीन आबकारी सिपाही विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा व अमरजीत तेवतिया को भी प्रथम दृष्टया दोषी पाया है। एडीजी जोन में इनके निलंबन की संस्तुति की है।





Next Story
epmty
epmty
Top