10 नवंबर को आएंगे यूपी उपचुनाव के नतीजे
लखनऊ । चुनाव आयोग ने आज यूपी विधानसभा की रिक्त 8 सीटों में से 7 पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसका नतीजा बिहार विधानसभा की मतगणना वाले दिन मतलब 10 नवम्बर को आएगा।
गौरतलब है कि 403 विधानसभा सीटों वाली यूपी असेंबली में 2 विधायकों के अपराधिक मुकदमों एंव 5 विधायको के निधन एंव एक सीट पर न्यायलय के आदेश के बाद रिक्त हुई 8 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव प्रस्तावित था। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इन सीटों पर चुनाव की घोषणा होनी थी मगर विपक्ष के कोर्ट में जाने से घोषणा नही हो पाई थी। आज चुनाव आयोग ने इन 8 में से 7 सीटों पर चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है।
चुनाव आयोग के जारी कैलेंडर के अनुसार 9 अक्टूबर को इसकी अधिसूचना जारी होगी तथा 16 से 20 अक्टूबर तक नामांकन, 19 से 23 अक्टूबर तक नाम वापसी तो 3 नवम्बर को मतदान एंव 10 नवम्बर 2020 को उप चुनाव के नतीजे आएंगे। इन रिक्त 7 विधानसभा सीटों में से 1 सपा तो 6 भाजपा के पास थी।