चला अतिक्रमण हटाओ अभियान दुकानों के बाहर रखा सामान जप्त

चला अतिक्रमण हटाओ अभियान दुकानों के बाहर रखा सामान जप्त

सहारनपुर। नगर निगम की ओर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत महानगर के बेहट रोड और मौहल्ला शमादार इलाके से अतिक्रमण हटाते हुए खंभों पर अवैध रूप से लगे बोर्ड एवं होर्डिंग हटाए गए। टीम ने इस दौरान दर्जन पर दुकानों के बाहर रखे सामान को जप्त कर लिया। पांच दुकानों पर 4300 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

शनिवार को नगर आयुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बेहद रोड एवं मोहल्ला शमादार इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कुछ दिनों पहले ही मोहल्ला शमादार में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अस्थाई अतिक्रमण को दस्ते द्वारा हटाया गया था। लेकिन अनेक दुकानदारों ने आज फिर सामान को सड़क तक फैला कर रखा हुआ था, जिस पर ऐसे दुकानदारों का सामान जप्त करते हुए नगर निगम में लाया गया।

बेहट रोड से भी पुरानी चौखट, खिड़की और दरवाजे आदि अनेक सामान जब्त कर नगर निगम में जमा कराया गया है। नगर निगम की टीम ने इलाके की 20 से भी ज्यादा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए पांच दुकानदारों के खिलाफ तकरीबन 4300 रुपए के जमाने की कार्यवाही की है। प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी ने बताया है कि जिन दुकानदारों का सामान जप्त किया गया है, उनका सामान जुर्माना जमा करने के बाद वापस कर दिया जाएगा। नगर निगम की ओर से चलाए गए अभियान के चलते सड़क पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।



Next Story
epmty
epmty
Top