ससुराल में निकालें प्रियंका के रोड शो में उमड़ी भीड़-कैंडिडेट पर मुकदमा
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर अपनी ससुराल मुरादाबाद में पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो निकालकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं पार्टी प्रत्याशी के लिए उनसे वोट मांगे। अब सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से रिजवान कुरैशी को मुरादाबाद विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारीप्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में अपनी ससुराल मुरादाबाद में रोड शो निकालने के लिए पहुंची थी। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक के रोड शो के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी की ओर से महानगर में जगह-जगह पार्टी के झंडे लगवाए गए थे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा महानगर में पहुंची और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी के बीच रोड शो निकालकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। उधर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर जामा मस्जिद क्षेत्र में पार्टी के झंडे लगाए गए थे। मुगलपुरा पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जब झंडियां उतरवानी शुरू कर दी तो मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को झंडे उतारने से रोका। पुलिस ने जब इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया तो प्रत्याशी की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। पुलिस ने अब इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से रोड शो निकालने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी।