आफत में राहत-यूपी में भी बनेगी कोवैक्सीन-हर महीने 2 करोड डोज का उत्पादन
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी को थामने के लिए केंद्र सरकार देश में विकसित किए गए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों में लगी हुई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में स्थित बिबकोल कंपनी में भी अब को-वैक्सीन का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हरी झंडी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस काम के लिए 30 करोड रूपये का बजट भी पास कर दिया गया है। को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के साथ बिबकोल का करार भी साइन हो गया है। इस कंपनी में को-वैक्सीन की दो करोड़ खुराकें प्रतिमाह बनाई जाएगी। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में भारत इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड बिबकोल स्थित है। मौजूदा समय में इस कंपनी के भीतर अभी तक पोलियो से निजात की वैक्सीन बनाई जाती है। अब केंद्र सरकार की ओर से बिबकोल फैक्ट्री में को-वैक्सीन बनाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बिबकोल को वैक्सीन उत्पादन के लिए 30 करोड रूपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। संभावना है कि अगस्त-सितंबर 2021 से बिबकोल कंपनी में को-वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा