रिश्ते हुए तार-तार- ससुर ने बहू को 80 हजार में बेचा
बाराबंकी। रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक घटना यूपी के बाराबंकी से सामने आई है, जहां पर पैसों की हवस रखने वाले कलयुगी ससुर ने अपने लड़के की बहू को ही 80 हजार रुपयों में ग्राहकों को बेच दिया। इस घटना में 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो कि गुजरात के रहने वाले हैं। मानव तस्करी के जमुकदमे का मुख्य अभियुक्त और ग्राहक लाने वाला पुलिस पकड़ से अभी दूर बताया जा रहा है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में भी लगी हुई है।
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता चंद्र राम वर्मा ने उसकी पत्नी को बेच डाला है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने पूरी छानबीन शुरू की। कुछ दूर जाते ही जब पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की तो रेलवे बस स्टेशन की जांच पड़ताल की गई। मगर स्टेशन पर खरीदने वाला युवक की पत्नी सुरक्षित मिले। जिसके बाद पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
इस मामले में युवक ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद में टैक्सी चलाता है। वर्ष 2016 में एक ऐप के माध्यम से असम की लड़की से उसकी बात हुई। वर्ष 2019 में उसने लखनऊ के एक मंदिर में उस लड़की से शादी कर ली और उसे लेकर गाजियाबाद जाकर टैक्सी चलाकर अपना परिवार पालने लगा।
युवक के अनुसार उसके पिता ने बीमारी की बात कहते हुए बहू को गांव भेजने की बात कही,जिस पर उसने बुकिंग होने की बात कहकर पत्नी को 2 जून की रात पत्नी को ट्रेन में बैठा दिया और 3 जून की सुबह उसकी पत्नी बाराबंकी पहुंच गई।
जिसके बाद वह खुद भी 3 जून को रात्रि मैं ही ट्रेन में बैठकर 4 जून को बाराबंकी पहुंच गया। मगर जब उसने अपनी पत्नी को वहां नहीं देखा तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने जानकारी करना चाहिए तो पिता आनाकानी करने लगा। जिसके बाद किसी ने उसको बताया कि उसकी पत्नी कुछ लोगों के साथ अभी थोड़ी देर पहले ही गई है। जिसके बाद वह रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पहुंचा। मगर रेलवे स्टेशन पर उसने अपनी पत्नी को अनजान लोगों के साथ पाया। जिसके बाद उसने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मानव तस्करी का मामला देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने अपने बेटे की बहू का 80 हजार रुपये में सौदा कर कर दिया। जिसके 60 हजार उसको नगद मिले थे और 20 हजार बेटे के खाते में डलवा दिए थे। जिसके बाद उसके बेटे को भी उस पर शक हुआ था। मगर बेटे की सूझबूझ के कारण उसकी पत्नी उसको वापस मिल गई और सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।