कानून की कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करें : मुख्यमंत्री

उन्नाव । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता बालिका की हत्या की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून की कड़ी से कड़ी सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर विवेचना कार्रवाई का अनुश्रवण करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतका के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जनपद उन्नाव के इस प्रकार के प्रकरणों के विवेचना कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
दिनांक 10.03.2020 को थाना बिहार क्षेत्रांतर्गत घटित दुष्कर्म की घटना के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गयी बाइट@dgpup@Uppolice@CMOfficeUP@adgzonelucknow@Igrangelucknow@bstvlive@ABPNews@NewsStateHindi @News18UP@aajtak@JagranNews@ANINewsUP@TOIIndiaNews pic.twitter.com/O6xEP2XQhh
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) March 11, 2020
आपको बताते चलें जनपद उन्नाव होली के दिन घिनौनी घटना से शर्मसार हो गया। थाना बिहार में कुछ लोगों ने नौ साल की मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दुष्कर्म की घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है।
उन्नाव पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।