अलग-थलग पड़ने पर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिका वापस लेने से इनकार

अलग-थलग पड़ने पर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिका वापस लेने से इनकार

वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने अब ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिका वापस लेने के मुद्दे पर अलग-थलग पडते हुए देखकर अब 24 घंटे बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे संगठन की अगुवाई में 7 मुकदमे चल रहे हैं। जिनमें 6 मुकदमे ज्ञानवापी परिसर को लेकर है और एक मुकदमा लाट भैरव के मामले को लेकर है।

सोमवार को विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जीतेंद्र सिंह बिसेन ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिका वापस लेने के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ने के बाद मीडिया के सामने आते हुए दीवानी कचहरी में कहा है कि हमारे संगठन के नेतृत्व में 7 मुकदमे चल रहे हैं जिनमें 6 मुकदमे ज्ञानवापी परिसर को लेकर है तथा एक मुकदमा लाट भैरव को लेकर चल रहा है। ज्ञानवापी परिसर सर्वे को लेकर राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार का मुकदमा आज की तारीख में देश भर में हाईलाइट हो चुका है। इस मुकदमे के कारण ही 2 दिन लगातार ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही भी हुई है। जीतेंद्र सिंह बिसेन ने कहा है कि रविवार को मेरे द्वारा एक मैसेज मीडिया को दिया गया था कि काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर से संबंधित मुकदमा वापस ले सकते हैं विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख।

उन्होंने कहा कि आप सभी को इस मामले पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार का मुकदमा वापस नहीं हो रहा है। अन्य मुकदमों में से एक मुकदमा जो मुकदमा नंबर 350 है जिसमें मैं खुद आदिविश्वेश्वर शंभू ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर की तरफ से वादी हूं, उसे वापस ले लिया हूं। उसके लिए नया मुकदमा दाखिल करूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top