प्रत्येक सिर पर लाल टोपी और हर एक घर समाजवादी झंडा ही लक्ष्य-गौरव जैन

प्रत्येक सिर पर लाल टोपी और हर एक घर समाजवादी झंडा ही लक्ष्य-गौरव जैन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव जैन ने अपने सहयोगियों के साथ घर घर जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार और घरों के ऊपर पार्टी का झंडा लगाने के अभियान जारी रखते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के अलावा शहरी इलाके के अनेक घरों पर दस्तक देते हुए वहां पर समाजवादी पार्टी के झंडे लगवाए।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी प्रत्याशी रहे गौरव जैन ने अपने सहयोगियों के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों जैसे कूकड़ा, विलासपुर, मखियाली, तिगरी,भांडुरा, जट मुंझेड़ा, भिक्की व नगरपालिका क्षेत्र के कई मौहलों में घरों में दस्तक देते हुए वहां पर पार्टी का झंडा फहराया। इस दौरान अनेक लोगों ने गौरव जैन को अपना समर्थन दिया। समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओेेेेेेेेेेेें अभियान के तहत ग्राम तिगरी में बैठक का भी आयोजन भी हुआ। जिसमें आस पास के क्षेत्र के लोगो ने एकत्रित होकर सपा नेता गौरव जैन व मौ.नियाज का स्वागत व समर्थन किया। बैठक में उपस्थित हुए सभी क्षेत्रवासियो को झंडा वितरण कर भाजपा की सत्ता के कुकर्माे के प्रति जागरूक करते हुए सपा नेता गौरव जैन ने कहा कि भाजपा खेमे की बैचेनी व सत्ता शासित संस्थाओं का समाजवादियों के खिलाफ किया जा रहा दुरुपयोग बता रहा है कि हमारा रास्ता सही है। युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष मो.नियाज ने कहा कि आने वाले दिनों में नौजवान झंडा वितरण व प्रचार कार्यक्रम में और अधिक तेजी लाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो.नियाज सदर विधानसभा अध्यक्ष सयुस, लवी गोयल नगर कोषाध्यक्ष सयुस,राशिद जैदी विधानसभा उपाध्यक्ष सयुस,जफ्फॉर, ज़ीशान, मुर्सलीन, सुहेल, बिट्टू शर्मा, मुन्ना, नुसरत, नदीम, ज़ीशान, बदर, शमीम तिगरी, आदि उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top