चुनाव से पहले होगी इतने हजार शिक्षकों की भर्ती-3 जनवरी तक नियुक्ति

चुनाव से पहले होगी इतने हजार शिक्षकों की भर्ती-3 जनवरी तक नियुक्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 17000 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान कर दिया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है की भर्ती की प्रक्रिया इसी साल पूरी कर 6 जनवरी तक नियुक्ति पत्र भी दे दिए जाएंगे।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 17000 शिक्षकों की भर्ती किए जाने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि भर्ती तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए अगले साल की 6 जनवरी तक चयनितों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी का कहना है कि 28 दिसंबर तक चयनित शिक्षकों की सूची तैयार कर ली जाएगी। 29 दिसंबर को तैयार की गई सूची का परीक्षण कर लिया जाएगा। 30 दिसंबर को राज्य सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर चयनित किए गए शिक्षकों की सूची भी अपलोड कर दी जाएगी। 6 जनवरी तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। इससे पहले 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। सचिव के न होने पर अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि तीन माह बाद भी हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा। अभ्यर्थियों को कहना था कि जब तक उचित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक नहीं हटेंगे। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूसरों जनपदों से भी दर्जनों महिला और पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे थे।



Next Story
epmty
epmty
Top